दतिया में अपराधियों के लिए सबक: जिगना पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ लिया लूट का आरोपी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिगना थाना पुलिस ने अपराधियों के लिए सबक सिखाते हुए 2 दिन में ही लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 27 अगस्त को जसवंत सिंह परिहार के साथ हुई लूट में अज्ञात दो आरोपियों ने कट्टा दिखाकर उनके बैग से 55,222 रुपये नगद, पीओएम मशीन, संस्था के रजिस्टर और अन्य दस्तावेज ले लिए थे।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे और एसडीओपी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने महज 2 दिनों में आरोपी सागर पुत्र मनीराम अहिरवार निवासी ग्राम पठारी को पठारी-नोनेर मार्ग से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 15,000 रुपये, ऑनलाइन रसीद की पीओएस मशीन, चार्जर और रोल कागज बरामद किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल भी जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कामयाबी में उप निरीक्षक रचना माहोर, साइबर प्रभारी सुधीर शर्मा और टीम के आर. गोविंद प्रताप, आर. दीपक गुप्ता, आर. सतीश शर्मा, आर. धर्मेन्द्र राजावत, आर. अशोक हीर, आर. मोहर सिंह, आर. संतोषी रावत, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. दिलीप प्रधान और म. आर. मंजू रजक की सराहनीय भूमिका रही।
