दतिया में रातोंरात भयावह आग, लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक

दतिया में रातोंरात भयावह आग, लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी पुराने फिल्टर रोड पर शनिवार रात एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में करीब चार घंटे लगे और तीन फायर मशीनों का सहारा लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, यह मकान अक्षय कुमार और पीजी कॉलेज की प्रोफेसर संगीता भटनागर का है। आग उस समय लगी जब मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने धुआं और लपटें उठती देख तुरंत मकान मालिक को सूचना दी और मकान की बिजली सप्लाई बंद कराई।

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। लगातार मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मकान में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर और घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )