राहत की बारिश बनी आफत: दतिया में दो जगह गिरी बिजली, अलर्ट जारी

राहत की बारिश बनी आफत: दतिया में दो जगह गिरी बिजली, अलर्ट जारी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले में लंबे अंतराल के बाद रविवार सुबह से झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। दोनों घटनाएं भांडेर तहसील के बेरछ गांव में हुईं।

पहली घटना सुबह 10:30 बजे की है, जब गांव के निवासी पेच सिंह दोहरे के मकान पर बिजली गिर गई। हादसे में उनकी पत्नी सुमित्रा दोहरे (48) गंभीर रूप से झुलस गईं। बताया गया कि उनका एक पैर बुरी तरह जल गया है, जबकि मकान को भी काफी नुकसान पहुँचा है। घायल महिला का इलाज भांडेर अस्पताल में जारी है।

करीब आधे घंटे बाद, सुबह 11 बजे, गांव के हनुमान मंदिर पर भी आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में मंदिर के पत्थर टूटकर दूर-दूर तक बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

इधर, मौसम विभाग ने जिले में तेज बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले इलाकों में खड़े होने से बचें और सावधानी बरतें

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )