दतिया में हुए थोक और फुटकर विक्रेताओं के झगड़े का प्रशासन ने किया समाधान”

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): दतिया सब्जी मंडी में थोक और फुटकर विक्रेताओं के बीच शनिवार सुबह उत्पन्न हुए विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया। नवीन मंडी में दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम संतोष तिवारी और नगर पालिका सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर की मौजूदगी में आज शाम 4 बजे मंडी में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम संतोष तिवारी ने सभी दुकानदारों को समझाइश दी और उनके सहयोग से समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया। इस दौरान पानी, बिजली और शौचालय जैसी सुविधाओं के प्रबंध पर चर्चा हुई। थोक मंडी के पास स्थित एक घूरे पर सीसीटीवी लगाने और कुछ सब्जी विक्रेताओं के बैठने की सहमति दी गई। साथ ही थोक विक्रेताओं को मंडी के निर्धारित क्षेत्र से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई।
बैठक के बाद मंडी के व्यापारियों ने प्रशासन के प्रयासों को संतोषजनक बताया और विवाद शांतिपूर्वक सुलझ गया।
