सुपरमार्केट में अतिक्रमण पर एसडीएम का हल्लाबोल: बोले- हटाओ वरना बुलडोजर तैयार!”

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 267/25 धारा 109(1), 296, बीएनएस 3(1)द, धारा 3(2)(v) SC/ST Act के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे एक अपचारी बालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
दरअसल, 25 अगस्त को फरियादी रवि अहिरवार पुत्र नाथूराम अहिरवार, निवासी भांडेर रोड, उनाव बायपास, दतिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घर के बाहर उसे जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई और गाली-गलौज किया गया। रिपोर्ट के आधार पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
घटना के बाद से फरार चल रहे अपचारी बालक को 30 अगस्त को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभिरक्षा में ले लिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुनील बनोरिया, उप निरीक्षक सुदामा साहू, सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह इंदौरिया, आरक्षक राहुल गुर्जर और आरक्षक कपिल कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
