दतिया के बड़ौनी में बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! जानिए मीटर रीडर ने उड़ाए 9.72 लाख

दतिया के बड़ौनी में बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! जानिए मीटर रीडर ने उड़ाए 9.72 लाख

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बड़ौनी कार्यालय में बड़े वित्तीय गबन का मामला सामने आया है। यहां आउटसोर्स मीटर रीडर कृष्णपाल सिंह परिहार पर विभागीय धनराशि का दुरुपयोग और गबन करने का आरोप लगाते हुए बड़ौनी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आरोप है कि 15 मार्च 2021 से 4 सितंबर 2023 के बीच आरोपी ने पीओएस मशीन के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं से ₹9,72,930 की राशि वसूली थी, जिसे नियमानुसार विभागीय कार्यालय में जमा कराना था। लेकिन आरोपी ने यह राशि कार्यालय में जमा नहीं की।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को कई बार नोटिस जारी कर राशि जमा करने के आदेश दिए गए, लेकिन उसने न तो धनराशि लौटाई और न ही नोटिस का जवाब दिया। मामला अदालत तक पहुंचा, जहां माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर ने 1 अगस्त 2025 को अंतिम आदेश जारी करते हुए आरोपी को अंतिम चेतावनी दी थी और विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद विभाग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन के आरोप में भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )