दतिया में रेत माफियाओं पर वन विभाग की बड़ी रेड, बड़े कांड का हुआ खुलासा

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के चिरौली घाट पर चोरी-छिपे रेत निकाल रहे रेत माफियाओं पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम ने दबिश देकर रेत से भरी दो ट्रॉलियां जब्त कीं, जबकि ट्रैक्टर लेकर रेत माफिया मौके से फरार हो गए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व वन विभाग की एसडीओ प्रीति शाक्य ने किया। पकड़ी गई ट्रॉलियों पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान वन विभाग का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
