आज दतिया में बिजली गुल! इन 16 फीडरों के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया में आज चार घंटे बिजली कटौती:जिले के 16 फीडर से जुड़े कई इलाकों में प्रभावित होगी सप्लाई
दतिया में आज (शनिवार) को 33/11 केवी सबस्टेशन और फीडरों के मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी उदगवां फीडर के अंतर्गत बगेदरी सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर शामिल हैं। इसके अलावा गंधारी, डगरई, दुरसड़ा, रिछार, पिपरआ कला, भादोना, बडोनी, लमकना, लहरा, बरगय और कमरारी आबादी फीडर प्रभावित होंगे।
पंप फीडरों में परासरी, बलोनी और सोनागिर मंदिर के साथ बेहरुका आबादी फीडर भी शामिल हैं। विद्युत विभाग ने बताया कि यह कार्य सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय के अनुसार बिजली उपयोग की योजना बनाएं और विभाग को सहयोग प्रदान करें।
