प्रेमी से शादी करने घर से भागी इंदौर की युवती! नहीं आया तो अंजान इलेक्ट्रीशियन के साथ ले लिए सात फेरे

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर की 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को घर से लापता हो गई थी। छह दिन बाद शुक्रवार को वह घर वापस आई। इस पूरे घटनाक्रम की कहानी फिल्मी जैसी रही। श्रद्धा अपने प्रेमी से मिलने रेलवे स्टेशन गई, लेकिन प्रेमी नहीं आया। गुस्से और निराशा में वह रतलाम जाने वाली ट्रेन में बैठ गई और आत्महत्या करने की कोशिश की। तभी करण नाम के युवक ने उसे रोक लिया।
करण ने बताया कि श्रद्धा ने उसी समय कहा, “तुम मेरे साथ शादी कर लो।” करण ने तुरंत हां कह दी। दोनों खरगोन और महेश्वर गए और मंदिर में शादी की। इसके बाद श्रद्धा ने अपने पिता से संपर्क किय श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने कहा, “मेरी बेटी को फंसाया गया है, जांच होनी चाहिए।”
पुलिस के अनुसार, श्रद्धा का पहले सार्थक गेहलोत नामक युवक के साथ अफेयर था। 23 अगस्त को वह स्टेशन पर पहुंची, लेकिन वह नहीं आया। इसी वजह से श्रद्धा ने ट्रेन में बैठकर आत्महत्या की कोशिश की, तभी करण ने उसे रोका उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
