दतिया की आंगनवाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज खुलासा, जानिए पूरा मामला

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): व्यापम फर्जीबाड़े जैसी घटना की तरह दतिया में आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। आरोप है कि महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने बिना बोर्ड और संबंधित विभाग से दस्तावेजों की जांच किए अपात्र व्यक्तियों को लाखों रुपए लेकर नियुक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी ने भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थियों की जगह अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया गया और दावों-आपत्तियों में घोर लापरवाही बरती गई।
3 सितम्बर को होने वाली जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। साथ ही धीरु दांगी मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, प्रभारी मंत्री और डीजी लोकायुक्त को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
जानकारी के अनुसार, अरविंद उपाध्याय लंबे समय से महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनके खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की दलाली में महारथ हासिल कर जिले में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। धीरु दांगी ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जिले से हटाने की भी सख्त मांग की है।
