दतिया के सेवढ़ा में बवाल! अतिक्रमण हटाने गई टीम पर दुकानदारों का लाठी-डंडों से हमला, देखें वीडियो

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया के सेवढ़ा नगर के अंबेडकर पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम पर दुकानदारों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, सफाई दरोगा अपने कर्मचारियों के साथ अंबेडकर पार्क पहुंचे थे, जहां पिछले दो साल से श्रीचंद पटवा द्वारा स्थायी अतिक्रमण किया गया था।
स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों और सफाई कर्मियों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई। दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए अतिक्रमण हटवाया। इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा की मांग उठाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
