भिंड में कलेक्टर-MLA विवाद गहराया: रेत के काले खेल को लेकर गोविंद सिंह ने कर दिया खुलासा! कहा रोज का 50 लाख, देखें पूरी खबर

भिंड. (इमरान खान की रिपोर्ट): मध्यप्देश के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच चल रही तनातनी अब ठंडी होने का नाम नहीं ले रही। विवाद के बीच राजनीति भी गरमा गई है और कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भिंड में हो रही रेत चोरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर निशाना साधते हुए तीखे बयान दिए हैं और कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
लहार क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए दावा किया कि भिंड जिले में रेत माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जिले की नदियों से प्रतिदिन करोड़ों की रेत निकाली जा रही है, जिससे प्रतिदिन लगभग 50 लाख रुपये की अवैध कमाई हो रही है।
गोविंद सिंह का कहना है कि बीते दो वर्षों से जिले में रेत का कोई वैध ठेका नहीं है, फिर भी अवैध खनन और सप्लाई लगातार जारी है। यह अवैध रेत न सिर्फ भिंड, बल्कि दतिया सहित आसपास के जिलों में भी भेजी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे खेल में प्रशासन के कुछ अफसर, विभागीय कर्मचारी और सत्ताधारी दल के नेताओं की मिलीभगत है, जो राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। सिंह ने मुख्यमंत्री से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस खनन पर रोक नहीं लगी, तो प्रदेश को आर्थिक और पर्यावरणीय दोनों तरह का नुकसान झेलना पड़ेगा।
