दतिया में आंगनवाड़ी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा! प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

दतिया में आंगनवाड़ी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा! प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आवेदकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाते हुए पूरी प्रक्रिया की जांच की मांग की है।

जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता छोटू गौतम ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अपात्र महिला आवेदकों को भी सूची में शीर्ष स्थान पर रखा है। कई महिलाओं के आवेदन में फर्जी बीपीएल कार्ड और नकली मूल निवासी प्रमाण पत्र लगाए गए हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

वार्ड 34 की आवेदक मंजू वर्मा ने बताया कि उन्हें दावे-आपत्तियों के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पत्र उसी दिन मिला, जिस दिन दोपहर 2:30 बजे जिला पंचायत सभागार में बैठक थी। समय पर सूचना न मिलने के कारण वे अपने कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनसे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आवेदकों और जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )