भिण्ड में सुरक्षा अलर्ट! हर चौराहे पर सीसीटीवी, त्योहारों पर कोई भी घटना नहीं बचेगी छिपी

भिण्ड में सुरक्षा अलर्ट! हर चौराहे पर सीसीटीवी, त्योहारों पर कोई भी घटना नहीं बचेगी छिपी

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): शहर की संपूर्ण सुरक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने शहर के हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पुलिस को शहर में सतर्क निगरानी बनाए रखने में आसानी होगी।

आने वाले तीज-त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों और गणेश पंडालों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया है। शाम के समय गली-मोहल्लों में सर्चिंग और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिल सके।

पुलिस ने यह भी बताया कि हर वर्ष गणेश महोत्सव के दौरान विवाद की घटनाएं होती हैं। इस साल विशेष सतर्कता के तहत थाना प्रभारी और वीट प्रभारी मिलकर मोनिटरिंग करेंगे।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखते हुए त्यौहार का आनंद लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें। पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा में सहयोगी बनी हुई है, लेकिन जनता का सहयोग भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )