मुरैना में SAF जवान की गुंडागर्दी! साली के ससुराल में घुसकर की मारपीट, वीडियो मचा रहा बवाल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) का एक जवान दबंगई दिखाते हुए साली के ससुराल पहुंच गया और परिवार के सदस्यों से मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, जवान दिलबाग खरे मंगलवार को अपने साथियों के साथ प्रेम नगर स्थित साली के घर पहुंचा और ससुर, देवर व सास से विवाद करने लगा। विरोध करने पर उसने परिजनों के साथ हाथापाई कर दी।
पीड़ित परिवार ने एसपी समीर सौरभ से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जवान पहले भी उनकी बहू को परेशान कर चुका है। शिकायत के बाद एसपी ने SAF कमांडेंट को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
