स्वच्छ दतिया अभियान: साइकिल की सवारी कर सफाई जांचने निकले कलेक्टर-एसपी

स्वच्छ दतिया अभियान: साइकिल की सवारी कर सफाई जांचने निकले कलेक्टर-एसपी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा बुधवार सुबह साइकिल पर निकले। प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका के अमले के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साइकिल यात्रा के दौरान अफसरों ने आम नागरिकों से भी सफाई को लेकर सुझाव लिए और लोगों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )