दतिया में 350 करोड़ का वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल शुरू: शेर-चीते से हाथी तक का होगा हाईटेक इलाज!

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दतिया के नौनेर गांव में बने 350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक पशु एवं मात्स्यिकी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस हाईटेक अस्पताल में अब शेर, बाघ, तेंदुआ, चीता और हाथी जैसे वन्य जीवों का इलाज और ऑपरेशन तक संभव होगा।
शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से दतिया पहुंचे और अस्पताल के गेट पर खड़े ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन भी सौंपे, जिन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
अस्पताल का शिलान्यास सितंबर 2020 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और तत्कालीन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया था। 186 एकड़ में फैला यह अस्पताल लगभग पांच वर्षों में बनकर तैयार हुआ है और प्रबंधन का दावा है कि मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में इस स्तर का कोई दूसरा पशु अस्पताल नहीं है।
अब यहां शिवपुरी, श्योपुर और पन्ना की वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में पाए जाने वाले दुर्लभ वन्य जीवों का भी बेहतर इलाज और देखभाल संभव हो सकेगी।
