ग्वालियर में हाई-प्रोफाइल चोरी: सिक्योरिटी एजेंसी संचालक के घर से लाखों का माल गायब

ग्वालियर में हाई-प्रोफाइल चोरी: सिक्योरिटी एजेंसी संचालक के घर से लाखों का माल गायब

ग्वालियर। शहर के बिरला नगर सब्जी मंडी क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहां सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक चंद्रपाल सिंह तोमर के मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपए का माल साफ कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना रात के समय हुई जब पूरा परिवार घर में नहीं था। इसी बीच तीन चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए और घर में रखी अलमारी तोड़कर ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

घटना की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीनों चोर साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन पुलिस गश्त में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )