नहर में बहते वृद्ध को ढूंढ रही एसडीआरएफ, दतिया के बिलोनी गाँव में सनसनीखेज हादसा

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जिगना थाना क्षेत्र के बिलोनी गाँव में सोमवार दोपहर एक वृद्ध नहाते समय नहर में बह गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत जिगना पुलिस को दी।
पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया, जो नहर में वृद्ध की तलाश और रेस्क्यू में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बिलोनी गाँव निवासी लालाराम अहिरवार (65 वर्ष) सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे बाबा जी के घाट पर नहा रहे थे।
तभी वह अचानक नहर में बह गए। देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखी हुई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
