शिवपुरी में सनसनी: पति ने घर में बच्चों के सामने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर ली जान, जानिए मामला

शिवपुरी। (अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12, बस स्टैंड के पीछे कालामढ़ मोहल्ले में रविवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात उस समय हुई जब घर पर तीनों छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक बनवारी कुशवाह का विवाद अक्सर पत्नी सीमा कुशवाह से होता रहता था।
रविवार देर रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बनवारी ने डंडे से सीमा पर हमला कर दिया। सोमवार सुबह जब परिवारजन कमरे में पहुंचे तो सीमा मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी। उसके सिर से खून बह रहा था और पास ही खून से सना डंडा पड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया। वारदात के वक्त घर पर तीनों बच्चे मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी बनवारी कुशवाह के खिलाफ सोमवार दोपहर 12 बजे हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
