दतिया में कलेक्टर दंपत्ति का बड़ा कदम! रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ओम शांति भवन, बड़ा बाजार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े अपनी धर्मपत्नी राधिका वानखड़े के साथ पहुंचे और दोनों ने मिलकर रक्तदान किया।
कलेक्टर दंपत्ति के इस कदम ने समाज को मानवता और सेवा की प्रेरणा दी। इस मौके पर कलेक्टर वानखड़े ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह न केवल किसी का जीवन बचाता है, बल्कि इंसानियत और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करता है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग इस पुण्य कार्य में आगे आएं, क्योंकि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
