दतिया में सिंध उफान पर: मणिखेड़ा डैम से पानी छोड़ा, सनकुआ धाम का पुल डूबा; 24 गांवों का संपर्क कटा

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मणिखेड़ा डैम से शनिवार देर रात करीब 4200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दतिया में सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से सेवढ़ा स्थित सनकुआ धाम के पास बना छोटा पुल इस सीजन में पांचवीं बार पानी में समा गया, जिससे भिंड और ग्वालियर का सीधा संपर्क टूट गया।
वहीं, जिला मुख्यालय से जुड़े करीब दो दर्जन गांवों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। पानी बढ़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन रात में ही अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस और राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर पुल पर बैरिकेड लगाकर आवाजाही बंद करा दी।
सेवढ़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर नदी किनारे जाने से बचने की अपील की गई है और पशुओं को भी दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपदा संबंधी जानकारी तुरंत साझा करने को कहा गया है।
