दतिया में ट्रैफिक प्रभारी की बड़ी कार्रवाई: ओवरलोड और बिना फिटनेस वाले आईटीसी ट्रक जब्त, नोटिस जारी

दतिया में ट्रैफिक प्रभारी की बड़ी कार्रवाई: ओवरलोड और बिना फिटनेस वाले आईटीसी ट्रक जब्त, नोटिस जारी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आईटीसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से चलाए जा रहे ट्रकों पर ट्रैफिक प्रभारी सपना शर्मा ने सख़्त कार्रवाई की है। जांच के दौरान कई ट्रक बिना फिटनेस और बीमा के ओवरलोड माल भरकर दौड़ते हुए पाए गए।

कार्रवाई के दौरान सभी ट्रक ड्राइवरों और मालिकों को नोटिस थमाए गए और चेतावनी दी गई कि अगली बार नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। सपना शर्मा ने स्पष्ट कहा – “सड़क पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, नियम तोड़ने वालों पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

बताया गया कि कई वाहनों के जरूरी दस्तावेज अधूरे पाए गए, जिस पर तुरंत नोटिस जारी कर वाहन मालिकों को दस्तावेज अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )