रेलवे ट्रैक पर मजदूर की लाश, दतिया में मचा हड़कंप – हादसा या साजिश?

रेलवे ट्रैक पर मजदूर की लाश, दतिया में मचा हड़कंप – हादसा या साजिश?

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब खंबा नंबर 1151/2426 के पास एक मजदूर का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा।

जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हरप्रसाद अहिरवार (45), पिता भवर सिंह अहिरवार, निवासी ग्राम सड़वारा के रूप में हुई। दोपहर करीब 1 बजे परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के मुताबिक, हरप्रसाद मजदूरी करता था और शुक्रवार को काम की तलाश में घर से निकला था। हालांकि, वह कहां जा रहा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है।

जीआरपी पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरने का लग रहा है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )