दतिया के भांडेर में मौत की गुत्थी उलझी! ससुराल में मिली महिला की लाश, भाई ने कह दी ये बड़ी बात

दतिया के भांडेर में मौत की गुत्थी उलझी! ससुराल में मिली महिला की लाश, भाई ने कह दी ये बड़ी बात

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के माधोपुरा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के भाई ने इस मामले में महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन सविता की शादी गाँव के ही निवासी अशोक दोहरे से हुई थी। कुछ समय पहले पति ने जमीन बेची थी, जिसका विरोध सविता ने किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि उन्हें गाँव के लोगों ने फोन कर सविता की मौत की सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुँचे, तो ससुराल पक्ष ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हुई, लेकिन कोई मेडिकल या इलाज से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए। भाई का कहना है कि महिला के शरीर पर चोटों के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे, जिससे संदेह गहराता जा रहा है।

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )