ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर चोरों का खौफनाक खेल! लाखों रुपए के जेवरात किए पार

ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर चोरों का खौफनाक खेल! लाखों रुपए के जेवरात किए पार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया पर बहोड़ापुर थाना इलाके में एक महिला के घर सूना रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की। अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है, अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

न्यू प्रेमनगर, लक्ष्मण तलैया निवासी फूलवती बाथम, अपने पति परसराम बाथम के साथ 7 अगस्त को घर पर ताला लगाकर कुछ दिनों के लिए मायके चली गई थीं और पड़ोसियों से घर का ध्यान रखने की गुजारिश की थी। इसी दौरान चोरों ने घर का निरीक्षण किया और अलमारी के लॉकर को तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए।

फूलवती जब शुक्रवार को घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनका कीमती सामान गायब है। उन्होंने तुरंत बहोड़ापुर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )