दतिया में बिना रजिस्ट्रेशन पकड़ा गया क्लीनिक, सीएमएचओ की बड़ी कार्रवाई

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ डॉ. बी. के. वर्मा ने झांसी चुंगी स्थित बंगाली क्लीनिक का शुक्रवार को निरीक्षण किया। क्लीनिक संचालक डॉ. बी. के. विश्वास से जब रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेज मांगे गए, तो वह पेश नहीं कर पाए।
इसके बाद सीएमएचओ ने क्लीनिक को तत्काल बंद करने और रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। डॉ. वर्मा ने चेतावनी दी कि बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक संचालित पाए जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।
निरीक्षण में क्लीनिक से कई प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां, स्लाइन बॉटल और इंजेक्शन बरामद हुए। रैक, फ्रिज और पलंग के नीचे भी दवाइयां मिलीं। मरीजों को उपचार दिया जा रहा था, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण क्लिनिक संचालन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
