ग्वालियर नगर निगम में बवाल! अध्यक्ष और BJP पार्षद आमने-सामने, बर्खास्तगी तक की नौबत

ग्वालियर। नगर निगम परिषद की बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान निगम अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच तीखी बहस हो गई। हालात इतने बिगड़े कि अध्यक्ष ने मोहित जाट को सदन से बर्खास्त करने और संभाग आयुक्त से पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने तक की चेतावनी दे डाली।
बीजेपी पार्षद मोहित जाट का कहना है कि, “हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन हमारी बात सुनी ही नहीं जा रही। हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।”
वहीं निगम अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा, “बार-बार हंगामा करने वाले पार्षद अधिकारियों का समय बर्बाद कर रहे हैं, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं और आसंदी का अपमान कर रहे हैं।”
बैठक में बढ़ते विवाद को देखते हुए माहौल काफी गरमाया रहा और परिषद में अव्यवस्था का माहौल बन गया।
