दतिया के पंडोखर में खेत में चल रहा था गुप्त खेल! 25 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पंडोखर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 66 वर्षीय आरोपी को भारी मात्रा में गांजे के पौधों के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे का कुल वजन 25.470 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹2 लाख 80 हजार बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पडरी कला निवासी मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव अपने घर के पीछे खेत में प्लास्टिक की बोरी में गांजे के पौधे छिपाकर उन्हें कहीं ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव पुत्र स्व. भगवानदास (66), निवासी पडरी कला के खिलाफ थाना पंडोखर में अपराध क्रमांक 103/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त गांजे को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
