MP का मुस्लिम युवक करेगा प्रेमानंद महाराज जी को किडनी डोनेट? लिखा पत्र

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। मशहूर संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही युवक ने अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई है।
जानकारी के अनुसार, इटारसी निवासी आरिफ खान ने नर्मदापुरम कलेक्टर को एक पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने का प्रस्ताव दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि प्रेमानंद महाराज हमेशा समाज में प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश देते आए हैं, इसलिए उनकी सेवा करना उनके लिए गर्व की बात होगी।
बताया जा रहा है कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें जल्द किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है। जैसे ही यह खबर सामने आई, कई श्रद्धालुओं ने मदद की पेशकश की, लेकिन आरिफ खान की पहल ने सबका दिल जीत लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरिफ का यह कदम न केवल मानवता की ताकत दिखाता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव की भी एक अनोखी मिसाल है। आरिफ का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए महाराज की तबीयत के बारे में पता चला और तब उन्होंने बिना किसी झिझक के किडनी डोनेट करने का मन बना लिया।
