ग्वालियर में इलाज कराने आए मरीज की कार में धमाका, आग की लपटों ने बना डाला खाक

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए आए मरीज की कार अचानक धधक उठी। जानकारी के मुताबिक यह घटना कमला राजा और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रोड के पास हुई।
आग लगते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 मिनट में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से नष्ट हो गई।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
