Datia: ताले टूटे, अलमारी खाली… भांडेर के बजरिया मोहल्ले में हाईप्रोफाइल चोरी

Datia: ताले टूटे, अलमारी खाली… भांडेर के बजरिया मोहल्ले में हाईप्रोफाइल चोरी

दतिया(शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के बजरिया मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए नगदी और सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की शिकायत पीड़ित युवक ने थाने में दर्ज कराई है।

पीड़ित साबिर पुत्र शौकत खान ने बताया कि 15 अगस्त को वह परिवार के साथ घर में ताला लगाकर चेहल्लम और एक शादी समारोह में शामिल होने शिवपुरी गए थे। 20 अगस्त को पड़ोसी वल्लू खान ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है।

सूचना मिलते ही परिवार सहित भांडेर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा था और अलमारी के भीतर रखे सोने-चांदी के आभूषण व करीब 10 हजार रुपये नगद गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )