दतिया के उनाव में सनसनी: किशोर की लाश बिस्तर पर मिली, प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेल का आरोप

दतिया के उनाव में सनसनी: किशोर की लाश बिस्तर पर मिली, प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेल का आरोप

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के उनाव थाना क्षेत्र के कस्बा उनाव में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय मृतक के परिजन दंदरौआ सरकार के दर्शन करने गए हुए थे। रात करीब 8 बजे घर लौटने पर परिजनों ने किशोर को बिस्तर पर पड़ा पाया। तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान हनुमंत रायकवार पुत्र बल्लू रायकवार (उम्र 16 वर्ष), निवासी कस्बा उनाव, के रूप में हुई है। मृतक के पिता बल्लू रायकवार ने बताया कि उनका बेटा गांव की एक लड़की से बातचीत करता था।

इसी बात को लेकर लड़की के परिजन उस पर दबाव बना रहे थे और 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। आशंका है कि मानसिक दबाव में आकर किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया होगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )