इंदौर में पति पर धर्म बदलने का दबाव: पत्नी दरगाह से लाई ताबीज-भभूत, बोली बाबा की इबादत करो, केस दर्ज

इंदौर। जिला न्यायालय ने एक विवाहिता के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि शादी के बाद महिला ने पति और ससुराल पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया।
ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला शादी के कुछ ही दिनों बाद मुस्लिम रीति-रिवाजों की बातें करने लगी। वह दरगाह से ताबीज और भभूत लाकर पति को खिलाने का प्रयास करती थी। धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर उसने खुदकुशी की धमकी दी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला जेवर लेकर मायके चली गई और 10 लाख रुपए की मांग भी की। साथ ही पति पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाती रही।
परिवार की शिकायत पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की पुष्टि हुई। इसी आधार पर कोर्ट ने घरेलू हिंसा अधिनियम में केस दर्ज कर महिला को नोटिस जारी किया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
