अर्चना ने खुद लिखी अपने गायब होने की स्क्रिप्ट, नेपाल तक भागी – असल वजह चौंका देगी! परिवार और पुलिस हैरान

भोपाल। इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी का राज आखिरकार खुल गया है। जिस गुमशुदगी को अब तक रहस्यमयी माना जा रहा था, वह असल में अर्चना का खुद का रचा हुआ नाटक निकला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह परिवार की पसंद से शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने यह पूरा प्लान बनाया।
ट्रेन में बदले कपड़े, छोड़ा सामान
जांच में सामने आया कि यात्रा के दौरान ही अर्चना ने कपड़े बदल लिए और अपना सामान ट्रेन में ही छोड़ दिया, ताकि लगे कि वह चलती ट्रेन से गिर गई है। इस योजना को अंजाम देने में कैब ड्राइवर तेजिंदर और उसके कुछ दोस्तों ने भी मदद की।
दिल्ली, शुजालपुर से हैदराबाद और नेपाल तक सफर
योजना के बाद अर्चना शुजालपुर पहुँची, फिर दो दिन रुककर हैदराबाद चली गई। जब मामला मीडिया में उछलने लगा तो वह नेपाल के काठमांडू पहुँच गई। इस दौरान तेजिंदर एक पुराने केस में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दोस्ती का रिश्ता, अफेयर से किया इंकार
पूछताछ में सारांश नाम के युवक ने पुलिस को पूरी जानकारी दी। वहीं अर्चना ने भी साफ किया कि सारांश उसका सिर्फ दोस्त है, दोनों के बीच किसी तरह का प्रेम संबंध नहीं है।
पुलिस आरक्षक से हटे शक के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा
इस मामले में जिस पुलिस आरक्षक पर शक जताया जा रहा था, वह भी निर्दोष पाया गया। पुलिस ने बताया कि अर्चना को आज उसके परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।
