गंदगी देख मंत्री प्रद्युमन हुए आगबबूला – सफाई प्रभारी को सरेआम पहनाई माला, बोले अगली बार…

शिवपुरी। शहर की गंदगी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नगरपालिका के सफाई प्रभारी योगेश शर्मा को जमकर फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार, मंत्री जब शहर का निरीक्षण करने पहुंचे तो जगह-जगह कचरे और गंदगी का अंबार देखकर नाराज हो गए। मौके पर ही उन्होंने सफाई प्रभारी योगेश शर्मा को माला पहनाई और तंज कसते हुए कहा– “अगली बार माला नहीं पहनाऊंगा, सीधे हटा दूंगा।”
मंत्री की यह कड़ी टिप्पणी सुनकर नगरपालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ संदेश दे दिया गया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
