ग्वालियर में परिवार की मौजूदगी में चोरी: चिल्लाए परिजन, चोरों ने कहा- “चुप रहो, हमें चोरी करने दो”

ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव में चोरों ने परिवार की मौजूदगी में लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की दरमियानी रात की है। जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुमार पाठक के घर में आधी रात चोर घुस गए। घर के सदस्य सो रहे थे, तभी अचानक आवाज सुनकर कुछ लोग जाग गए और चिल्लाने लगे।
इस पर अंदर मौजूद चोरों ने जवाब दिया—“चुप रहो, हमें चोरी करने दो।”
इसके बाद चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण और करीब 7 हज़ार रुपये नकद चोरी करके फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
