मुरैना में फिर गूंजीं गोलियां, किराना दुकान विवाद ने लिया खौफनाक मोड़

मुरैना में फिर गूंजीं गोलियां, किराना दुकान विवाद ने लिया खौफनाक मोड़

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि फिर से गोलियों की गूंज सुनाई दी। करीब 12:30 बजे, आकाश तोमर और फरहान खान नाम के दो युवक सुमेर सागर की किराना दुकान पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से जबरन दुकान खोलने की मांग की। मना करने पर दोनों ने हंगामा किया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

कैसे भड़की वारदात

जानकारी के मुताबिक, बदमाश कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान खुलवाना चाहते थे। देर रात होने पर व्यापारी ने इनकार कर दिया। इससे गुस्साए दोनों आरोपी किराना व्यापारी के घर तक जा पहुंचे। 40 सेकंड के अंदर उन्होंने दो राउंड फायर किए और लोहे के सरिए से खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

पोरसा थाना प्रभारी एसआई उपेंद्र पाराशर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हो गई है। दोनों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )