इंदौर में बम धमाका: आर्मी रेंज में चरवाहे की मौत

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू स्थित हेमा आर्मी रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान फिर एक जानलेवा हादसा हो गया। पास के गांव का 35 वर्षीय युवक शरीफ अपनी बकरियां चराने के लिए रेंज के पास जंगल में गया था। इसी दौरान वहां पड़ा सेना का एक बम अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनकर मृतक का मामा और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और गंभीर हालत में शरीफ को शासकीय अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना किशनगंज थाना क्षेत्र की है और यह हादसा रविवार शाम हुआ।
जानकारी के मुताबिक, हेमा रेंज में सेना नियमित तौर पर युद्धाभ्यास करती है और यहां चारों ओर बड़े-बड़े चेतावनी बोर्ड लगे हैं। अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को बार-बार समझाया भी जाता है कि वे इस इलाके में न जाएं। इसके बावजूद आसपास के गांवों के लोग अक्सर मवेशी चराने के लिए यहां पहुंच जाते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।