ग्वालियर में बदला सियासी मिज़ाज, दिग्विजय ने सिंधिया को कहा ‘पुत्र समान’, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पुत्र समान बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल में एक निजी कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
जैसे ही सिंधिया ने उन्हें देखा, उन्होंने तुरंत हाथ थामा और साथ ले गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि “सिंधिया जी मेरे पुत्र समान हैं… आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब जमकर वायरल हो रहा है
दिग्विजय सिंह ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे और यहां पर उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है।