हाईवे पर अपर कलेक्टर की कार पलटी! अधिकारी समेत 7 लोग घायल, बच्चे की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

हाईवे पर अपर कलेक्टर की कार पलटी! अधिकारी समेत 7 लोग घायल, बच्चे की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

गुना। नेशनल हाइवे-46 पर रविवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना तब हुई जब अचानक एक गाय सड़क के बीच आ गई और उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के कई शीशे चकनाचूर हो गए।

हादसे में वाहन सवार 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें रिंकेश वैश्य, उनकी पत्नी और परिवार के 3 सदस्य को हल्की चोटें आई हैं, जबकि उनके बड़े भाई का 13 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे बेहतर इलाज के लिए रैफर किया गया है। साथ ही एक बच्ची को चोट लगने के बाद लगातार उल्टियां आने के कारण डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, अपर कलेक्टर वैश्य रविवार सुबह 8 बजे बदरवास से म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम खोंकर के लिए रवाना हुए थे। वे परिवार के साथ भागवत सप्ताह से पूर्व होने वाली कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। म्याना के पास अटलपुर-बरखेड़ा क्षेत्र से गुजरते समय यह हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही एम्बुलेंस से सभी घायलों को गुना जिला अस्पताल लाया गया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वीरेंद्र रघुवंशी ने 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। दुर्घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उपचार की व्यवस्था संभाली।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )