ग्वालियर में कैला देवी मंदिर के बाहर गाय चोरी,बछड़ा भूख से तड़प रहा, पुजारी ने रखा ₹5000 इनाम

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में स्थित कैला देवी मंदिर के सामने से अज्ञात चोरों ने एक काले रंग की गाय चोरी कर ली। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीन अज्ञात चोर गाय को खोलकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाय की चोरी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मंदिर के पुजारी ने चोरों का सुराग बताने वाले को ₹5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है। चोरी हुई गाय के पीछे उसका बछड़ा भूख से लगातार बिलख रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश