ग्वालियर पुलिस की बड़ी चूक: SC व्यक्ति पर ही कर दिया SC-ST एक्ट का केस, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर पुलिस की बड़ी चूक: SC व्यक्ति पर ही कर दिया SC-ST एक्ट का केस, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। थाटीपुर थाना पुलिस की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बिना सही जानकारी जुटाए एक ऐसे व्यक्ति पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया जो खुद अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। अब पुलिस आरोपी से उसका जाति प्रमाणपत्र मंगवाकर धाराओं में संशोधन की तैयारी कर रही है।

मामला शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गौतम नगर निवासी अजय सोनी उर्फ अजय जाटव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि करौली महल गांव निवासी दिनेश सिंह सरदार ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल कर उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और प्रताड़ित किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिनेश सिंह के खिलाफ गाली-गलौज व SC-ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

लेकिन जब दिनेश थाने पहुंचा, तो उसने बताया कि उसका नाम भले ही दिनेश सिंह है, लेकिन वह दिनेश जाटव है और खुद अनुसूचित जाति का है। मामला उजागर होने पर अफसरों ने थाटीपुर पुलिस को फटकार लगाई और अब पुलिस आरोपी का जाति प्रमाणपत्र लेकर SC-ST एक्ट की धाराओं को हटाने और उचित धाराओं में संशोधन करने में जुट गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )