दोस्त की मौत के बाद, खास दोस्त ने शव यात्रा में डीजे लगाकर किया जमकर डांस, जानिए पूरा मामला

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से दोस्ती की मिसाल पेश करने वाली एक भावुक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने दिवंगत मित्र की अंतिम यात्रा में जमकर डांस किया। इस अनोखी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला जिले के जवासिया गांव का है, जहां 71 वर्षीय सोहनलाल जैन का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके घनिष्ठ मित्र अंबालाल प्रजापति (51) ने नाचते हुए उन्हें विदाई दी।
कैंसर से हार गए सोहनलाल
जानकारी के अनुसार, सोहनलाल पिछले दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने रतलाम, मंदसौर और अहमदाबाद में इलाज कराया, लेकिन आखिरकार बीमारी के सामने हार माननी पड़ी।
दोस्त की आखिरी ख्वाहिश थी डांस में विदाई
अंबालाल ने बताया कि वे और सोहनलाल बचपन से ही करीबी दोस्त थे और अक्सर गांव की प्रभात फेरियों में साथ हिस्सा लेते थे। सोहनलाल ने कई बार इच्छा जताई थी कि जब उनका निधन हो, तो रोना-धोना न किया जाए बल्कि उनकी अंतिम यात्रा में नाच-गाकर उन्हें विदाई दी जाए। इसी वजह से अंबालाल ने भावुक होकर अपने दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी की।
सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “सच्ची दोस्ती की मिसाल। दोस्त ने निभाया आखिरी वादा, अंतिम यात्रा में डांस कर दी भावुक विदाई।”