ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की सच्ची प्रेम कहानी: नाग की मौत से तड़पी नागिन, साथ ही दी जान लोगों ने बनवा दिया मंदिर

ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की सच्ची प्रेम कहानी: नाग की मौत से तड़पी नागिन, साथ ही दी जान लोगों ने बनवा दिया मंदिर

ग्वालियर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नाग-नागिन के प्रेम की सच्ची और अनोखी कहानी आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है। बताया जाता है कि कुछ साल पहले यहां सड़क किनारे एक नाग की ट्रक से कुचलने के बाद मौत हो गई थी। स्थानीय लोग बताते हैं कि नाग की मौत के कुछ घंटों बाद ही उसकी साथी नागिन वहां पहुंची और अपने नाग के शव के पास तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

Jj

इस घटना को देखने वाले लोगों का कहना है कि नागिन ने नाग का साथ छोड़ने से बेहतर उसके पास जान देना सही समझा। यह वफादारी और प्रेम देखकर इलाके के लोग भावुक हो गए। दोनों सांपों की मौत के बाद लोगों ने उसी स्थान पर उनका अंतिम संस्कार किया और उनकी याद में एक छोटा सा मंदिर बनवाया।

आज यह मंदिर “नाग-नागिन प्रेम मंदिर” के नाम से जाना जाता है। हर साल नाग पंचमी और अन्य विशेष अवसरों पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लोगों की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )