Saiyaara फिल्म का चढ़ा ऐसा भूत, ग्वालियर के नलकेश्वर में झरनों की धार के बीच जान जोखिम में डालकर कपल बना रहे रील

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मशहूर पर्यटन स्थल नलकेश्वर में इन दिनों एक कपल द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कपल ‘सैयारा’ सॉन्ग पर झरने के तेज बहाव के बीच रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पहाड़ी झरने के बीच खतरनाक चट्टानों पर खड़े होकर रील बना रहे हैं, जहां जरा सी चूक बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नलकेश्वर क्षेत्र पहले भी कई बार हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर फेम पाने के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसी हरकतें करते हैं।
प्रशासन और पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और कपल की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे प्राकृतिक स्थलों पर इस तरह की जोखिमभरी गतिविधियों से बचें।
प्रशासन की चेतावनी:
वन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पर्यटक स्थलों पर इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नलकेश्वर जैसे स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
निष्कर्ष:
रील्स और लाइक्स के चक्कर में युवाओं का ऐसा खतरा मोल लेना चिंता का विषय है। प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखते हुए।