ग्वालियर में हवलदार को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अनजान के झगड़े पर बोलना पड़ा भारी

ग्वालियर में हवलदार को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अनजान के झगड़े पर बोलना पड़ा भारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हवलदार को कुछ बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, हवलदार अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर जब वापस लौट रहा था तो उसने देखा की वैन चालक से कुछ लोग झगड़ रहे हैं इसके बाद बीच में हवलदार बोला तो बदमाश वैन चालक को छोड़कर पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

पुलिसकर्मी का कान कट गया है गंभीर घायल पुलिसकर्मी हुआ है, आपको बता दें कि यह घटना रामदास घाटी की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तीन हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, अन्य की तलाश जारी है प्रधान आरक्षक अरविंद राजावत पीटीएस तिघरा में पदस्थ हैं और बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )