खराब नमकीन लौटाकर कहा चब नहीं रहा, दुकानदार ने गुस्से में ग्राहक की दांत से चबा दी अंगुली

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दुकानदार और ग्राहक के बीच खराब नमकीन को लेकर झगड़ा हो गया, घटना खनियाधाना कस्बे की है। दुकानदार ने ग्राहक की अंगुली दांत से काट दी,युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
फरियादी का नाम भगवान सिंह है और उसका कहना है कि उसके बच्चे खनियाधाना में किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार की शाम को बच्चों ने विकास जैन की दुकान से नमकीनलेकर आई थी जो खराब था उसको वापस करने के लिए भगवान सिंह गया था।
भगवान सिंह ने कहा की नमकीन खराब है दुकानदार को गुस्सा आया और उसने ग्राहक की अंगुली दांत से काट ली। ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश