मुरैना में छत पर चढ़ने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद ,चली गोली, तीन लोग घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया, यह विवाद छत पर चढ़ने को लेकर हुआ था। विवाद में फायरिंग हो गई है तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देवगढ़ के सिरोही गांव की है आपको बता दें कि रजक परिवार की बकरी कुशवाहा परिवार के घर में घुस गई थी और बकरी को पकड़ने के लिए रजक परिवार के कुछ लोग मकान की छत पर चढ़ गए थे।
इसी बात को लेकर यह विवाद हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है देवगढ़ थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश