भिंड में अचानक गुस्से में लाल हुए कलेक्टर साहब, छात्र पर कर दी तमाचे की बरसात, देखें वीडियो

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का छात्र को तमाचे जड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्टर तमाचे जड़ते हुए छात्र को पाठशाला का पाठ सिखा रहे हैं। यह मामला डंगरौलिया कॉलेज का है ,यहां छात्र परीक्षा देने पहुंचा था।
आपको बता दें कि करीब 3 माह पुराना यह वीडियो बताया जा रहा है। जो अब वायरल हो गया है। छात्र ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के डर से कंही शिकायत नहीं की थी।
सवाल- यदि छात्र नकल कर रहा था, तो कलेक्टर को नकल का प्रकरण बनाना चाहिए था, कलेक्टर छात्र को तमाचे जड़ते हुए कौनसा नियम पढ़ा रहे है।
